बक्सर थर्मल पावर प्रभावित किसानो के लिए चौसा महर्षिच्यवन महाविद्यालय में 4 और 5 जुलाई को कैंप,भूमि संबंधित विवाद के समाधान के साथ मुवावज भुगतान

बक्सर  जिला स्थित चौसा थर्मल पावर प्रभावित किसानो को अपनी जमीन संबंधी मुआवजा को लेकर एक बार भी न्याय की उम्मीद जगी हुई है।चौसा अखौरीपुर गोला स्थित महर्षि च्यवन महाविद्यालय में एक विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है।जो 4 जुलाई और 5 जुलाई को लगेगा।बक्सर भू अर्जन शाखा,द्वारा जानकारी दी गई की यह कैंप का आयोजन भू-अर्जन पुनर्वासन एवं पुनर्व्यस्थापन प्राधिकार, पटना प्रमण्डल, द्वारा दी गई सहमति पर लग जा रहा है। यह कैंप सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक दोनो दिन लगेगा।

निर्माणधीन 1320 मेगा वॉट थर्मल संबंधित  रेल कोरिडोर एवं वॉटर पाईप लाईन परियोजना चौसा के  रैयतों जिनके मुआवजा का भुगतान हेतु पीठासीन पदाधिकारी भू अर्जन पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापना प्राधिकार,में  वाद संदर्भित है, वैसे  रैयतों को सूचित किया जा रहा है कि विहित आवेदन में वांछित सूचना भरकर संबंधित कागजात यथा खतियान की टू कापी,निबंधित वसीका, पारिवारिक बँटवारा का कागज, वंशवाली की सत्यापति प्रति, एलपीसी की छायाप्रति, लगान रसीद की प्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति, पैन-कार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति, बंध-पत्र एवं शपथ पत्र इत्यादि विहित आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर कैम्प में निर्धारित  समय से पहुंच काउंटर पर जमा करना करने का कार्य करेंगे।

चौसा थर्मल पावर प्लांट के लिए पिछले दो वर्षों से सिरदर्द बनी वाटर पाइप लाइन और रेल कॉरिडोर की जमीन का उचित मुआवजा का निर्धारण और किसानों की कई समस्याओं का निराकरण नहीं होने के कारण थर्मल पॉवर का  निर्माण अपने समय पर नहीं है पाया।जिसके समाधान के लिए अधिकारियों  द्वारा काफी प्रयास किया गया लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं होने के कारण 2024 में  थर्मल पॉवर का निर्माण कार्य पूरा होते हुए नही दिख रहा है।जिसके लिए एक बार फिर अधिकारियों द्वारा प्रयास किया जा रहा है।जिसके लिए एक बार फिर कैंप चौसा में लगाया जा रहा है।अब देखने वाली बात यह है की इस कैम्प में किसानो को मुआवजा संबधी समस्या का कितना समाधान किया जायेगा?





Comments

Popular posts from this blog

36 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,पुलिस ने पूछ-ताछ कर भेजा जेल...

अहिरौली मोड़ के समीप एक विवाहिता महिला ने फांसी के फंदे में लटक कर कि अपनी जीवनलीला समाप्त...

मोहनिया में स्कॉर्पियो कंटेनर के जोरदार टक्कर में भोजपुरी गायक छोटू पांडे समेत बक्सर के आठ लोगों की मौत...