बक्सर के सांसद सुधाकर सिंह ने नीतीश कुमार पर भ्रष्टाचार को लेकर साधा निशाना,शहरी विकास कार्यो को लेकर नप पार्षदों ओर कर्मियों के साथ बैठक करने पहुंचे थे

बक्सर नगर परिषद में शहरी विकास के कार्यों को लेकर बैठक करने पहुंचे सांसद सुधाकर सिंह ने बिहार में भ्रष्टाचार को लेकर नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। नीतीश कुमार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि बिहार में पुल ही नहीं ध्वस्त हो रही है। कानून व्यवस्था भी ध्वस्त है। विकास कार्य मे भषटाचार है। पेपर लीक होने से बचे का भविष्य ध्वस्त हो रहा है।उन्होंने कहा कि अगर आप समीक्षा करेंगे तो रोज एक नई समस्या आएगी। लोग पूछेंगे इसका निदान क्या है तो उनका इसका निदान है कि नीतीश कुमार की विदाई। नीतीश कुमार जो 19 साल से बिहार को मिस रुल्ड किया है। आने वाले अगले चुनाव में जनता नीतीश कुमार को पूरी तरह से सबक सिखाएगी।

बता दे की सुधाकर सिंह नगर परिषद के पार्षदों एवं कर्मियों के साथ नगर परिषद् में बैठ कर विकास कार्यों का समीक्षा किया। समीक्षा के दौरान शहरी विकास कार्यों को तेजी लाने को लेकर कर्मियों को कई दिशा निर्देश दिया। पार्षदों से आग्रह किया कि शहरी विकास को लेकर योजनाएं तैयार करें और अधिक से अधिक योजनाओं को धरातल पर लागू करें। सुधाकर सिंह ने कहा कि बक्सर स्थित मुक्तिधाम को विशेष योजनाओं के तहत निर्माण कराया जाए और हो रहे निर्माण में तेजी लाया जाए। ताकि शाहाबाद क्षेत्र के चारो जिले से आने वाले लोग मुक्ति धाम में दोहन का शिकार ना होना पड़े।

आयोजित बैठक में मुख्य रूप से इन मुद्दे पर चर्चा हुई,

1.जिसमे P.P रोड से सारीमपुर तक पथ निर्माण

2. ⁠कचरा प्रबंधन की समस्या 

3. ⁠मुक्ति धाम पर सभी के लिए समान दर लागू करना 

4. ⁠शहर में स्ट्रीट लाइट की समस्या

5. ⁠खिचड़ी मेला को पुनर्जीवित करना

6. ⁠सुमेश्वर स्थान के पास के सड़क पर नाला निर्माण

7. ⁠पंचकोशी के दौरान विशेष सुविधा मुहैया कराना

8. ⁠शहर में पार्किंग की समस्या 

9. ⁠शहर के नल-जल की व्यवस्था को सुदृढ़ करना

10. ⁠ज्योति चौक से खलासी मोहल्ला तक जाने वाली जर्जर सड़क (दुधपोखरी क़ब्रिस्तान होते हुए)

11. ⁠नगर में जलजमाव




Comments

Popular posts from this blog

36 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,पुलिस ने पूछ-ताछ कर भेजा जेल...

अहिरौली मोड़ के समीप एक विवाहिता महिला ने फांसी के फंदे में लटक कर कि अपनी जीवनलीला समाप्त...

मोहनिया में स्कॉर्पियो कंटेनर के जोरदार टक्कर में भोजपुरी गायक छोटू पांडे समेत बक्सर के आठ लोगों की मौत...