खलवा ईनार के समीप पेड़ पर लटक कर एक अधेड़ ने दी जान,जांच में जुटी पुलिस

बक्सर : डुमरांव थाना क्षेत्र के खलवा ईनार के पास एक अधेड़ का शव पेड़ से लटकता मिला। घटना की जानकारी के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। जिसके बाद शव को देखने के लिए आसपास के लोगो को भीड़ मौके पर जुट गई। सूचना पर डुमरांव थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। मृतक की पहचान कोपवा गांव के निवासी 55 वर्षीय रामप्रवेश राम के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह खलवा ईनार के पास से गुजर रहे लोगो ने एक पेड़ से एक अधेड़ का शव लटकता हुआ देखा। आशंका जताया जा रहा है कि घरेलू कलह से तंग आकर रामप्रवेश राम अपने ही लूंगी से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। हालांकि परिजनों ने इससे इनकार किया है।

घटना के बारे में डुमरांव थानाध्यक्ष अनिशा राणा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही लग रहा है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।



Comments

Popular posts from this blog

36 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,पुलिस ने पूछ-ताछ कर भेजा जेल...

अहिरौली मोड़ के समीप एक विवाहिता महिला ने फांसी के फंदे में लटक कर कि अपनी जीवनलीला समाप्त...

मोहनिया में स्कॉर्पियो कंटेनर के जोरदार टक्कर में भोजपुरी गायक छोटू पांडे समेत बक्सर के आठ लोगों की मौत...