Posts

प्रगतिशील लेखक संघ के तत्वावधान में कुमार नयन की तृतीय पुण्यतिथि पर कवि सम्मेलन का हुवा आयोजन

Image
बक्सर : प्रगतिशील लेखक संघ जिला बक्सर के तत्वावधान में स्थानीय सरस्वती लायब्रेरी के सभागार में कुमार नयन की तृतीय पुण्यतिथि की पूर्वसंध्या के अवसर पर एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता चर्चित साहित्यधर्मी एडवोकेट रामेश्वर नाथ वर्मा ने की तथा संचालन रंगकर्मी सह अधिवक्ता सुरेश संगम ने किया। प्रलेस बक्सर के अध्यक्ष डॉ बी एल प्रवीण ने सभी आगत अतिथियों का स्वागत किया तथा सर्वप्रथम स्व. कुमार नयन के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया। प्रलेस से जुड़े इतिहास के प्राध्यापक डॉ दीपक राय ने बताया कि कुमार नयन विरोधी खेमे में भी उतने ही स्वीकार्य थे जितना अपनों के बीच। यही विशिष्टता उन्हें सबसे अलग करती थी। इसी बात की पुष्टि करते हुए श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष डॉ शशांक शेखर उपाध्याय ने बताया कि कुमार नयन एक साथ साहित्यिक, राजनीतिक समाजसेवी के रूप में जाने जाते रहे। इनकी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर रही है। तत्पश्चात इन्होंने अपनी कविता भी प्रस्तुत की। "अब लहू में मेरे वह रवानी नहीं  मेरी आंखों में पहले जैसा पानी नहीं" कवि सम्मेलन में की लोगों ने अपनी कविताओं का पाठ किया जिन...

साले की शादी में पहुंचे जीजा की करंट लगने से हुई मौत,खुशी का माहौल मातम में बदला, साले की कल जाने वाली थी बराता..

Image
बक्सर जिले के छोटका  नुआंव में बुधवार की शाम अचानक शादी वाला खुशी का माहौल मातम बदल गया। दूल्हे के जीजा की मौत धारा प्रवाहित बिजली के तार की चपेट में आने से हो गया।स्थानीय लोगो की मदद से परिजन सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।जिसके बाद से ही परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है। साले की कल शादी के लिए दुल्हन के घर बराता जाने वाला था।जिसके  शादी में शामिल होने के लिए 19 अप्रैल से जीजा अपने ससुराल पहुंचे हुए थे। घटना की जानकारी देते हुए छोटका नुआंव गांव निवासी उपकार कुमार ने बताया कि उनके भाई की शादी होनी है।19 अप्रैल को तिलक था और अब 25 अप्रैल को बारात चौगाई के बिचली भरौली गांव जानी है।शादी में शामिल होने के लिए उनके बहनोई कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के नचाप पंचायत के वीरपुर गांव के निवासी हरे राम राम के  32 वर्षीय पुत्र रघुनाथ राम पहुंचे हुए थे। बुधवार की दोपहर वह अपनी पत्नी को लेकर किसी बाज़ार गए हुए थे।शाम लौटकर आने के बाद टूट घर के पास खंभे से टूट  कर गिरे हुए धारा प्रवाहित  तार की चपेट में आ गए जिससे की उनकी मौत हो गई। सामाजिक कार्यकर्ता उपे...

बनारस की तरह बक्सर को भी विकसित करनें का करूँगा काम : मिथलेश तिवारी

Image
बक्सर : भारतीय जनता पार्टी एवं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के समर्थित बक्सर लोकसभा प्रत्याशी मिथिलेश कुमार तिवारी आज मंगलवार के दिन अपने कार्यक्रम के अंतर्गत दिनारा विधानसभा के सुर्यपुरा मंडल में करमा,रत्नपट्टी,गोशलपट्टी,नारायणपुर,शिवोबहार ,कल्याणी,सुर्यपुरा,खरोज एवं छोटकी अगरेड गांव और पंचायतों में जनसंपर्क सह आशीर्वाद यात्रा का कार्यक्रम निर्धारित समय से किया गया, जिसमें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एवं भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता,कार्यकर्ता एवं मतदाताओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। पुरे बक्सर लोकसभा में जन जन से आशिर्वाद लेने के उद्देश्य से पहुंचे प्रत्याशी मिथलेश कुमार तिवारी का अभिवादन स्थानीय गांव के लोगों द्वारा फुल ओर माला से किया गया। जगह जगह पर गांव के लोगों द्वारा आयोजित चौपाल कार्यक्रम में शिरकत करते हुए। मिथलेश तिवारी ने 2024 की लोकसभा चुनाव की महता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज हिन्दुस्तान ही नही बल्कि दुनिया को भी मोदी की जरूरत आन पड़ी है। आज मोदी जी विश्व में ग्लोबल लीडरशिप की भूमिका में स्थापित हो चुके हैं। हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें मोदी जी जैसा नेतृत्व मिला है जो आज...

बाप बेटे ने मिलकर महिला की हत्या,आराेपी को समहुता गांव के काली मंदिर के समीप से पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
  बक्सर : जिले के धनसाेई थाना क्षेत्र के समहूता गांव में बेटे के साथ मिलकर पत्नी के हत्या के मामले में आराेपी पति काे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। महिला के हत्या में आराेपी बेटे समेत अन्य सात लोग अभी भी फरार चल रहे है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है।  बता दे कि साेमवार काे धनसाेई थाना क्षेत्र के समहुता गांव में केशबिहारी चाैधरी अपने पुत्र बजरंगी के साथ मिलकर अपनी ही पत्नी रुना देवी 48 वर्ष काे ईंट पथर से कूच-कूच कर हत्या कद दिया था। घटना के बाद मृतक की पुत्री कंचन कुमारी ने अपने पिता केशबिहारी और भाई बजरंगी के साथ साथ अन्य सात लोगो के खिलाफ धनसाेई थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आराेपी काे गांव के बाहर काली माता मंदिर के समीप से गिरफ्तार कर लिया। वही, पुलिस की मानें ताे आराेपी हत्या की वारदात काे अंजाम देकर गांव के बाहर स्थित काली मंदिर में छुपा कर बैठा था। देर शाम वह गांव में किसी से मिलने का प्रयास कर रहा था। तभी इसकी सूचना पुलिस को मिल गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने छापेमारी कर मंदिर के समीप से आरोपी को गिरफ्तार कर ल...

बसपा प्रत्याशी अनिल कुमार ने मोदी सरकार की योजनाओं पर उठाए सवाल, कहा - राशन देकर लोगों के मुंह बंद कर रही एनडीए सरकार

Image
- दलित और गरीबों के उत्थान की बात करने वाले नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार को चुल्लू भर पानी में डूब मरने की जरूरत : अनिल कुमार बक्सर : मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार अनिल कुमार ने राजपुर विधानसभा में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान कार्यकर्ताओं ने अनिल कुमार का भव्य स्वागत किया। अनिल कुमार ने बभनी, त्रिलोचनपुर, बारूपुर, मगरॉव, कजरियां, नागपुर, गैधरा, इटवां, उत्तमपुर, हेथुआ, सिसराढ, बहुआरा समेत दर्जनों गांव में जनसंपर्क कर लोगों का अभिनंदन स्वीकार किया साथ ही उनसे बहुजन समाज पार्टी के हाथों को मजबूत करने की अपील की. साथ ही कार्यकर्ताओं ने लोगों को बहुजन समाज पार्टी के विजन से अवगत कराया। जनसंपर्क की शुरुआत बारुपुर पंचायत के बभनी गांव से हुई जहां अनिल कुमार देश और प्रदेश की सरकार पर जम कर बरसे. उन्होंने कहा की नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की सरकार दावा करती है की हमने सभी को पक्का मकान दे दिया है.मगर आज भी हमारी माताएं बहनें ऐसे घर में रह रही है जहां शायद नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार अपना कदम भी न रखें। आज भी गर्मी, बरसात और जाड़ा के दिनों में वो बेबस और लाचार होकर यातना भरी जिंद...

बाइक सवार को तेज रफ्तार बोलेरो ने मारा टक्कर , बाइक सवार युवक को हालत गंभीर किया गया रेफर,दोस्त के साथ शादी समारोह से लौट रहा था घर...

Image
बक्सर जिले के प्रताप सागर के पास सड़क एक्सीडेंट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसकी हालत सर में चोट लगने के कारण चिंता जनक बनी हुई है।स्थानीय लोगो द्वारा युवक को पहले बक्सर सदर अस्पताल पहुंचाकर परिजनो को सूचना दिया गया।वही डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।जिसे परिजनो द्वारा वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए निकले है। मिली जानकारी के अनुसार घटना सोमवार की दोपहर की है।सहियार गांव के निवासी विजय राम 20 वर्ष और पूर्णवासी राम दोनो बाइक से इटाढी थाना क्षेत्र के हरपुर गांव में शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे।जैसे ही इनकी बाइक नेशनल हाइवे 922 पर प्रताप सागर के पास  पहुंची वैसे ही पीछे से  तेज रफ्तार बोलेरा ने टक्कर मार दिया। जिसे दोनो बाइक सवार सड़क पर गिर छटपटाने लगे।हालंकि पुर्णवासी राम को मामूली चोट आया है।जबकि विजय राम की हालत सीरियस है।टक्कर मारने के बाद बोलेरो वाला वाहन लेकर फरार होने में सफल रहा। घटना आद्यौगिक थाना क्षेत्र की है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अविनाश कुमार द्वारा बताया गया की घटना की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पह...

बलिहार के पूर्व मुखिया के पिता का नगपुरा मिशन मोड़ के समीप मिला शव,तीन दिन से थे गायब...

Image
बक्सर  : जिले के सिमरी प्रखंड के बलिहार पंचायत के पूर्व मुखिया के पिता का शव तीन दिन बाद साेमवार काे नगपुरा मिशन माेड़ के समीप मिला। इस बात की सूचना राहगीरों के द्वारा पुलिस को दिया। जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव काे कब्जे लेकर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पाेस्टमार्टम के बाद शव को परिजनाें काे साैंप दिया गया। घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक सिमरी प्रखंड के बलिहार पंचायत के पूर्व मुखिया शिव शंकर दास के 72 वर्षीय पिता रामनाथ राम पिछले तीन दिनाें से अपने घर नगपुरा से गायब थे। परिजनाें के द्वारा काफी खाेजबीन किया।  खाेजबीन के बाद नहीं मिलने पर परिजनाें ने गुमशुदगी की सूचना स्थानीय थाना में दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी। साेमवार काे पुलिस काे सूचना मिली कि मिशन माेड़ के समीप एक वृद्ध युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस माैके पर पहुंच गई। मृतक की पहचान रामनाथ राम के रुप में हुई।घटना की सूचना पुलिस ने परिजनाें दे दी। सूचना मिलते ही परिजन भी माैके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही दूसरी तरफ ग्रामीणों ...