पूर्व आईपीएस आनंद मिश्र के लोकप्रियता को देख षणयंत्र पर उतारू हैं विरोधी- राणाप्रताप सिंह
बक्सर रलोकसभा क्षेत्र के चर्चित निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व आईपीएस आनंद मिश्र को जनसंपर्क अभियान के दौरान जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. वह क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर बक्सर के सर्वांगिण विकास के लिए जनता का समर्थन और आशीर्वाद हेतु गांवों का दौरा कर रहे हैं. जहाँ "जय आनंद तय आनंद" के जयघोष के साथ सभी वर्ग के लोगों द्वारा स्वागत अभिनंदन के साथ भरपूर जनसमर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है. बक्सर लोकसभा चुनाव के लिए एक जून को मतदान होना है, जहाँ निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा अपनी जीत को लेकर लगातार जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं. बताते चलें की चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद सभी प्रयाशी चुनावी क्षेत्र में संपर्क अभियान चला रहे हैं. उसी क्रम में निर्दलीय प्रत्याशी आनंद मिश्र जिनका चुनाव चिन्ह सेब और क्रमांक-"8" है, पूरे दमखम के साथ क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कर जनता का समर्थन व आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं. इस दौरान शनिवार और रविवार को जनसंपर्क के दौरान उन्होंने जिगना, गड़हिया, बसांव, सैसढ़, निहालपुर, मोहनपुर, लोधाश, सांवाबाहर, तुरईडेहरा, गेरुआ बांध, इं...