Posts

पूर्व आईपीएस आनंद मिश्र के लोकप्रियता को देख षणयंत्र पर उतारू हैं विरोधी- राणाप्रताप सिंह

Image
बक्सर रलोकसभा क्षेत्र के चर्चित निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व आईपीएस आनंद मिश्र को जनसंपर्क अभियान के दौरान जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. वह क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर बक्सर के सर्वांगिण विकास के लिए जनता का समर्थन और आशीर्वाद हेतु गांवों का दौरा कर रहे हैं. जहाँ "जय आनंद तय आनंद" के जयघोष के साथ सभी वर्ग के लोगों द्वारा स्वागत अभिनंदन के साथ भरपूर जनसमर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है.  बक्सर लोकसभा चुनाव के लिए एक जून को मतदान होना है, जहाँ निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा  अपनी जीत को लेकर लगातार जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं.  बताते चलें की चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद सभी प्रयाशी चुनावी क्षेत्र में संपर्क अभियान चला रहे हैं. उसी क्रम में निर्दलीय प्रत्याशी आनंद मिश्र जिनका चुनाव चिन्ह सेब और क्रमांक-"8" है, पूरे दमखम के साथ क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कर जनता का समर्थन व आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं. इस दौरान शनिवार और रविवार को जनसंपर्क के दौरान उन्होंने जिगना, गड़हिया, बसांव, सैसढ़, निहालपुर, मोहनपुर, लोधाश, सांवाबाहर, तुरईडेहरा, गेरुआ बांध, इं...

पप्पू यादव ने किया बसपा उम्मीदवार अनिल चौधरी का समर्थन, कहा - हमारे कार्यकर्ता उनके लिए करेंगे चुनाव प्रचार..

Image
बक्सर : लोकसभा चुनाव 2024 में बहुजन समाज पार्टी के नेता अनिल चौधरी के पक्ष में अब पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भी आ गए हैं। उन्होंने आज पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान उनके साथी और कार्यकर्ता बक्सर में बसपा उम्मीदवार अनिल चौधरी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। उन्होंने कहा कि जो प्रत्याशी एनडीए को हराने के काबिल होगा हम और हमारे साथी उनके लिए प्रचार करेंगे और वोट मांगेंगे। पप्पू यादव ने कहा कि हमारा मकसद इंडिया एलाइंस को मजबूत करना है और केंद्र की सत्ता में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के पद पर पहुंचना है। उन्होंने कहा कि अनिल चौधरी एक अच्छे सामाजिक कार्यकर्ता हैं और वह समझ में रहकर लोगों के लिए काम करते हैं। इसलिए हमारी पार्टी में लिया है कि बक्सर में हम उनका समर्थन करेंगे।

"संपर्क सह आशीर्वाद यात्रा" के दौरान बक्सर लोकसभा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी को ग्रामीणों ने सिक्के से तौला..

Image
बक्सर : "प्रत्याशी आपके द्वार कार्यक्रम" के अंतर्गत एनडीए समर्थित भारतीय जनता पार्टी बक्सर लोकसभा के प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी ने नैनीजोर बाजार में "संपर्क सह आशीर्वाद यात्रा" के क्रम में लोगों का अभिवादन एवं अभिनन्दन किया। अभिवादन और अभिनंदन करते समय वहां उपस्थित ग्रामीणों द्वारा मिथिलेश तिवारी को सिक्के से तौला। अपार जन समर्थन और आशीर्वाद पाकर प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी गदगद और भाव विभोर हो गए। भाव विभोर मिथलेश तिवारी ने कहा कि आप लोगों का इतना प्यार और समर्थन हमें जीवन भर याद रहेगा। आप सभी गांववासी हमें सिक्के से तौल कर जिस तरह का मान सम्मान देने का कार्य किया है वही कार्य मिथलेश तिवारी भी आप सभी के लिए करेगा। मिथिलेश तिवारी पर भरोसा कीजिए, हम भी आप सभी गांववासियों का मस्तक किसी भी परिस्थिति में झुकने नहीं दूंगा। उपस्थित ग्रामीणों और नौजवानों ने रणभेदी, गगनभेदी आवाज में मोदी मिथिलेश जिन्दाबाद का नारा लगाया। वहीं, आज बक्सर लोकसभा के चौसा प्रखंड के विक्रमादित्य गीता मिश्रा उच्च माध्यमिक विद्यालय, चौसा में आयोजित आशीर्वाद सह मार्गदर्शन सभा में प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी ...

सिंडिगेट के समीप रिस्तेदार के घर किसी कार्यवस मिलने गए युवक की बाइक चोरी,थाना में जनकारी देने पर थाना का जबाब "ये सुनने को मिला की बाईक हमने चुराई है क्या" ?

Image
बक्सर : शहर में बाईक चोरों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। एक आम आदमी अपनी गाढ़ी कमाई से कई वर्षो तक पैसे जुटा कर अपने परिवार और अपने सहयोग के लिए वाहन खरीदता है और शहर के सक्रिय बाईक चोरों का गैंग उसे चंद मिनटों के ही लेकर नौ दो ग्यारह हो जाते है और बेबस और लाचार वाहन स्वामी थाने पुलिस के चक्कर लगाता रह जाता है। वही पुलिस प्रशासन के द्वारा चालान और आम आदमी से चालान वसूलने के लिए वाहनों की कतार लगाने में चंद समय भी नही लगता है। पुलिस अपने सोशल मीडिया साइट्स पर प्रतिदिन वाहन जांच,बैंक जांच से लेकर वाहन जांच के फोटो अपलोड करती है पर आपकी जानकारी के लिए बता दे ये चीजे सोशल मीडिया तक ही सीमित है हकीकत से इसका कोसो वास्ता नहीं है। ऐसा हम इसलिए कह रहे है की नगर थाना क्षेत्र में लगातार वाहन जांच और गश्त के बाद भी वाहन चोरी धड़ल्ले से जारी है।पुलिस को सूचना देने पर पुलिस के वायरलेस कही खराब मिलेंगे तो कही के कैमरा। आपको बता दे नगर थाना क्षेत्र के सिंडिगेट के समीप मुनीम चौक निवासी जैनेंद्र पांडेय अपने बाईक PAISSON प्रो जिसका नंबर बीआर 44 ई 2280 था उससे एक रिश्तेदार के पास किसी निजी कार्यव...

विकसित बक्सर की परिकल्पना बहुजन समाज पार्टी की प्राथमिकता : अनिल चौधरी

Image
बक्सर : बहुजन समाज पार्टी के डुमरांव कार्यालय में शुक्रवार को डुमरांव विधानसभा एवं ब्रह्मपुर विधानसभा के सेक्टर पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। जहां चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। वहीं बक्सर में बहन मायावती के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भी सभी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई। इस दौरान पदाधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा की विकसित बक्सर को बनाने के लिए इस बार बहुजन समाज पार्टी के हाथों को मजबूत करते हुए ज्यादा से ज्यादा मतों से जीत कर अनिल चौधरी को दिल्ली भेजना है।  वही समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए बक्सर से बसपा के उम्मीदवार अनिल चौधरी ने कहा इस बार बहुजन समाज पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता और समर्थक बहुजन समाज पार्टी के पक्ष में गोल बंद हो चुका है। हम बाबा साहेब के विचारधारा को मानने वाले लोग हैं। उन्होंने बक्सर के समुचित विकास, रोजगार के अवसर, बक्सर को शिक्षा का हब बनाना, किसानों के बेहतरी के लिए इस बार बहुजन समाज पार्टी को मजबूत करने की बात कही। मौके पर प्रदेश महासचिव संजय मंडल, प्रदेश सचिव कृपाशंकर पटेल, डुमरांव विधानसभा प्रभारी रवि सिन्हा, अध्यक्ष अनिल ...

हाईकोर्ट के वकील और निर्दलीय प्रत्याशी ददन पहलवान द्वारा सुधाकर सिंह पर संपति छुपाने का आरोप,सुधाकर सिंह ने कहा साक्ष्य है तो हाई कोर्ट पहुंचे,नही तो जनता के अदालत पर भरोसा रखे...

Image
  बक्सर : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह बक्सर लोक सभा से निर्दलीय प्रत्याशी ददन पहलवान उर्फ ददन यादव और इनके चुनावी कार्यालय में पहुंचे पटना हाईकोर्ट के वकील निरंजन सिंह ने इंडी एलाइंस के प्रत्याशी सुधाकर सिंह पर गंभीर आरोप लगाए है। कहा गया की सुधाकर सिंह द्वारा अपने नमांकन के दौरान जो हलफनामा में समाप्ति का जो ब्योरा दिया गया है वह गलत है।हलफनामा में 1 करोड़ 73 लाख की ही संपति बताया है।जबकि 100 करोड़ की सम्पत्ति का ब्यौरा छुपाया है।जिसका नमांकन रद्द करने लिए दस्तावेज के साथ आवेदन निर्वाची पदाधिकारी को दिया गया है।इसके बाद भी नामांकन को रद्द नही किया गया है। नामांकन रद्द कराने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की बात कहा गया। क्या बोले ददन पहलवान ददन  पहलवान ने कहा कि हम भी चुनाव लड़े हैं और चुनाव में यह नियम है कि जो भी आपके पास है उसे  छुपाना नहीं चाहिए। चाहे केश हो या संपत्ति सबका ब्योरा नामांकन में सही-सही देना चाहिए।सुधाकर सिंह के पास बहुत सारे संपत्ति है बहुत ही संपत्ति जिसकी जानकारी किसी को नहीं है।सुधाकर सिंह गलत किए है अपनी संपत्ति का सही ब्योरा नहीं दिए है।इ...

सेंट्रल जेल परिसर स्थित वामन भगवान की मूर्ति से चांदी मुकुट चोरी..

Image
बक्सर : जिले के सेंट्रल जेल परिसर में स्थित वामन भगवान मंदिर में वामन भगवान की मूर्ति से चांदी का मुकुट चोरी कर लिया गया। घटना की जानकारी तब मिली जब गुरुवार की सुबह पुजारी ने दरवाजा खोला तो भगवान वामन के सर चांदी मुकुट गायब था। उन्होंने इसकी सूचना जेल प्रशासन को दी। जेल परिसर में स्थित मंदिर से मुकुट चोरी की सूचना के आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि जेल परिसर में शाम सात बजे के बाद बंगले का गेट बंद कर दिया जाता है। पुजारी भी रविवार की शाम सात बजे गेट में ताला लगाकर चले गए। गुरुवार की सुबह आये तो देखा कि गेट पर ताला लटका हुआ है और मूर्ति का मुकुट गायब है। मौसे पर मौजूद लोगों के बीच चर्चा तेज हो गई। लोगों का मानना ​​था कि क्रैवल ने क्रैकी के क्राउन क्राउन चोरी की घटना को अंजाम दिया होगा। टाउन स्टोरी संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि इस तरह की चोरी की जानकारी किसी ने नहीं दी है।