Posts

Showing posts from June, 2024

बक्सर के सांसद सुधाकर सिंह ने नीतीश कुमार पर भ्रष्टाचार को लेकर साधा निशाना,शहरी विकास कार्यो को लेकर नप पार्षदों ओर कर्मियों के साथ बैठक करने पहुंचे थे

Image
बक्सर नगर परिषद में शहरी विकास के कार्यों को लेकर बैठक करने पहुंचे सांसद सुधाकर सिंह ने बिहार में भ्रष्टाचार को लेकर नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। नीतीश कुमार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि बिहार में पुल ही नहीं ध्वस्त हो रही है। कानून व्यवस्था भी ध्वस्त है। विकास कार्य मे भषटाचार है। पेपर लीक होने से बचे का भविष्य ध्वस्त हो रहा है।उन्होंने कहा कि अगर आप समीक्षा करेंगे तो रोज एक नई समस्या आएगी। लोग पूछेंगे इसका निदान क्या है तो उनका इसका निदान है कि नीतीश कुमार की विदाई। नीतीश कुमार जो 19 साल से बिहार को मिस रुल्ड किया है। आने वाले अगले चुनाव में जनता नीतीश कुमार को पूरी तरह से सबक सिखाएगी। बता दे की सुधाकर सिंह नगर परिषद के पार्षदों एवं कर्मियों के साथ नगर परिषद् में बैठ कर विकास कार्यों का समीक्षा किया। समीक्षा के दौरान शहरी विकास कार्यों को तेजी लाने को लेकर कर्मियों को कई दिशा निर्देश दिया। पार्षदों से आग्रह किया कि शहरी विकास को लेकर योजनाएं तैयार करें और अधिक से अधिक योजनाओं को धरातल पर लागू करें। सुधाकर सिंह ने कहा कि बक्सर स्थित मुक्तिधाम को विशेष योजनाओं के तहत निर्माण कराया जा...

बक्सर थर्मल पावर प्रभावित किसानो के लिए चौसा महर्षिच्यवन महाविद्यालय में 4 और 5 जुलाई को कैंप,भूमि संबंधित विवाद के समाधान के साथ मुवावज भुगतान

Image
बक्सर  जिला स्थित चौसा थर्मल पावर प्रभावित किसानो को अपनी जमीन संबंधी मुआवजा को लेकर एक बार भी न्याय की उम्मीद जगी हुई है।चौसा अखौरीपुर गोला स्थित महर्षि च्यवन महाविद्यालय में एक विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है।जो 4 जुलाई और 5 जुलाई को लगेगा।बक्सर भू अर्जन शाखा,द्वारा जानकारी दी गई की यह कैंप का आयोजन भू-अर्जन पुनर्वासन एवं पुनर्व्यस्थापन प्राधिकार, पटना प्रमण्डल, द्वारा दी गई सहमति पर लग जा रहा है। यह कैंप सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक दोनो दिन लगेगा। निर्माणधीन 1320 मेगा वॉट थर्मल संबंधित  रेल कोरिडोर एवं वॉटर पाईप लाईन परियोजना चौसा के  रैयतों जिनके मुआवजा का भुगतान हेतु पीठासीन पदाधिकारी भू अर्जन पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापना प्राधिकार,में  वाद संदर्भित है, वैसे  रैयतों को सूचित किया जा रहा है कि विहित आवेदन में वांछित सूचना भरकर संबंधित कागजात यथा खतियान की टू कापी,निबंधित वसीका, पारिवारिक बँटवारा का कागज, वंशवाली की सत्यापति प्रति, एलपीसी की छायाप्रति, लगान रसीद की प्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति, पैन-कार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति, बंध-पत...

कान्हा के जन्मदिन पर आशीर्वाद देने पहुंचे शहर के समाजसेवी व एक्स आईपीएस आनंद मिश्र..

Image
बक्सर जिले के युवा पत्रकार पंकज पांडेय के पुत्र कान्हा पांडेय का आठवां जन्मदिन बीते दिन शहर के श्याम उत्सव वाटिका में मनाया गया। बता दे कि पुत्र की खुशी के लिए पिता कितने प्रयास करते है यह देखते बन रहा था। बेटे के लिए पंकज पांडेय ने एक्स आईपीएस आनंद मिश्र, समाजसेवी छोटे सिंह,आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार,नगर थानाध्यक्ष संजय सिन्हा,अजय मानसिंहका समेत जिले के सभी पत्रकार बंधु एवं अन्य लोगों को उन्होंने आमंत्रित किया था। जन्मदिन के दिन सबसे पहले दादा सुबेदार पांडेय ने अपने पौत्र का आशीर्वाद दिया और फिर सभी अतिथियों के समक्ष केक काटा गया। पिता पंकज पांडेय एवं माँ हेमा पांडेय ने अपने पुत्र को ढेरों सारा आशीर्वाद दिया। साथी आए हुवे सभी अतिथियों का स्वागत किया और स्नेह प्रकट करने वालों का आभार जताया।

रामपुर गांव में मछली का चारा डालने निकले बिजली मिस्त्री की संदिग्ध परिस्थिति में मौत..

Image
बक्सर : राजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर गांव में मछली को चारा डाल रहे 32 वर्षीय किसान अजीत कुमार की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। घटना को लेकर गांव में हत्या की चर्चा की जा रही है। हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बक्सर के पुराना सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की माने तो युवक की मौत करंट की चपेट में आने से हुई है। हांथ में जले जैसा होने का निशान है। जानकारी के अनुसार रामपुर गांव निवासी जगदीश सिंह के 30 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार मछली पालन करता था। उसी को चारा डालने के लिए गया था। वहीं चार घंटे बाद भी जब वह घर खाना खाने के लिए नहीं पहुंचा तो परिजन खोजबीन के लिए पहुंचे। इस बीच उसके शव को खेत के पास पाया। परिजनों ने बताया की चार साल पहले भी जानलेवा हमला किया गया था। दरअसल युवक ने पड़ोस के रहने वाली लड़की से प्रेम विवाह किया था। कुछ ही दिन बाद लड़की ने जहर खाकर आत्म हत्या कर लिया था। मामले में यह जेल भी गया था। बाहर आने पर गुस्साए लोगों ने इस पर हमला किया था। उस समय यह बच गया था। थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि जांच की जा रही है। पोस्...

दैनिक जीवन में योग को अपनाना जरूरी, स्वस्थ शरीर के लिए योग अति आवश्यक:- जिलाधिकारी

Image
बक्सर : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज दिनांक 21 जून 2024 को जिला गंगा समिति बक्सर के द्वारा वामनेश्वर गंगा घाट पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे अंशुल अग्रवाल, जिला पदाधिकारी बक्सर, सभी पदाधिकारीगण, आम जनों के द्वारा भाग लिया गया। योग कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने बताया कि सभी लोगों को योग को अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करने की जरूरत है योग से शरीर पूर्णतया स्वस्थ रहता है। नियमित योग अभ्यास मानसिक स्पष्टता और शांति पैदा करता है शरीर के प्रति जागरूकता बढ़ाता है; पुराने तनाव पैटर्न से राहत देता है मन को शांत करता है ध्यान केंद्रित करता है,एकाग्रता को बढ़ाता है। योग का उद्देश्य मन और शरीर दोनों में शक्ति,जागरूकता और सामंजस्य का निर्माण करना है। योग दिवस के अवसर पर हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रतिदिन हम इस पद्धति को अपनाएं। द आर्ट ऑफ लिविंग की योग प्रशिक्षक श्रीमती वर्षा पांडेय और श्री दीपक पाण्डेय द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को योग कराया गया। साथ ही योग से विभिन्न प्रकार के होने वाले फायदों को भी बताया गया। योग कार्यक्रम के पश्चात...

सड़क किनारे गंभीर रूप से जख्मी व्यक्ति को डुमरांव एसडीपीओ ने पहुंचाया अनुमंडल अस्पताल

Image
मानवता की पेश की मिसाल : यह कुछ जिम्मेदारियां हमें भी लेनी चाहिए बक्सर : डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी की मानवता किसी न किसी रूप में सामने आती रहती है। अपने दया भावना के कारण ही एसडीपीओ अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। बुधवार को एसडीपीओ ने सड़क किनारे गंभीर रूप से जख्मी अवस्था में पड़े व्यक्ति को न केवल अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया बल्कि स्ट्रेचर पर लिटाकर उसे खुद इमरजेंसी कक्ष में भर्ती कराया जिससे जख्मी को ससमय प्राथमिक उपचार मिल सका। मिली जानकारी के अनुसार भोजपुर जिले के दो व्यक्ति लव सिंह और सत्यम सिन्हा बक्सर की तरफ जा रहे थे, तभी किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से वो आरा बक्सर फोरलेन पर ढकाईच गांव के समीप जख्मी हो गए।  संयोग से एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी उसी रास्ते से ब्रह्मपुर की तरफ निकले थे, तभी स्थानीय गांव के समीप उन्होंने जख्मियों को अचेत अवस्था में देखा। इनमें से लव सिंह की स्थिति बेहद नाजुक थी, जो किसी अज्ञात वाहन की चपेट का शिकार हो गया था। एसडीपीओ ने आव देखा न ताव और जख्मियों को अपने वाहन में बिठाकर अनुमंडल अस्पताल की तरफ रवाना हो गए। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जख...

छपरा में अधिवक्ता पिता-पुत्र पिता की हत्या को लेकर बक्सर व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ताओं ने काला बिल्ला बांधकर किया विरोध प्रदर्शन...

Image
बक्सर के व्यवहार न्यालय में अधिवक्ताओं ने बिहार सरकार के खिलाफ काला बिल्ला बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। बता दे छपरा में पिछले दिनों अधिवक्ता पिता-पुत्र की हुई निर्मम हत्या हुई थी। जिसको लेकर बिहार बार काउंसिल के आह्वान पर जिला अधिवक्ता संघ बक्सर के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने बिहार सरकार के खिलाफ काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही वकीलों ने राजस्थान एवं मध्यप्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया है, वैसे ही जल्द ही बिहार में भी इसे लागू करने को लेकर पुरजोर आवाज उठाई गई है। जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव विंदेश्वरी प्रसाद पाण्डेय ने छपरा में हुए अधिवक्ता पिता – पुत्र की हत्या पर अफसोस जताया। उन्होंने बिहार सरकार से अधिवक्ताओं की सुरक्षा को लेकर अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू करने की मांग की। इस अवसर पर अधिवक्ता शशिकांत उपाध्याय, दयासागर पाण्डेय, वशिम अकरम, राघव कुमार पाण्डेय, महेंद्र कुमार चौबे, ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी, कर्मवीर भारती, अजय जसवाल,बरमेश्वर सिंह, सरफराज, रानी तिवारी, लाल बहादुर सिंह, वेदप्रकाश उपाध्याय, राणा प्रताप सिंह, राहुल उपाध्याय आदि स्रोतों में विद्वान...

पिछले तीन महीने से वेतन नहीं मिलने से नाराज 102 एम्बुलेंस कर्मियों ने सीएस कार्यालय का किया घेराव..

Image
बक्सर :  जिले के सदर अस्पताल परिसर में पिछले तीन महीने से वेतन नहीं मिलने से नाराज 102 एम्बुलेंस कर्मियों के द्वारा  सीएस कार्यालय का घेराव किया है। एंबुलेंस कर्मियों ने सीएस को मांग पत्र सौंप उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने का अनुरोध किया है। कहा कि अगर जल्द इस पर विचार नहीं होता है तो हम सभी एंबुलेंस चालक सामूहिक रूप से अवकाश पर चले जायेंगे। इसे लेकर सीएस कार्यालय के पास जमकर नारेबाजी भी की। संघ के जिला अध्यक्ष कृष्णदत मिश्रा ने बताया कि 102 एंबुलेंस कर्मचारी को पिछले तीन माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। चौथा माह भी पूरा होने वाला है। 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ का परिवार भुखमरी की कगार पर है। वेतन नहीं मिलने से घर चलाना बहुत मुश्किल हो गया है। बाल बच्चों की पढ़ाई से लेकर घर खर्ची तक के लिए दूसरों के पास हाथ पसारना पड़ रहा है। लगातार मांग करने के बाद भी 102 एंबुलेंस कर्मचारियों की स्थिति में सुधार नहीं हो पा रहा है। उन्होंने बताया कि 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ की मांग है कि संस्था में कार्यरत चालक एवं ईएमटी को श्रम अधिनियम के तहत एक जून 2023 से अब तक कुशल श्रमिक का...

सिकंदराबाद ट्रेन पर यात्रियों ने किया पथराव,चौसा स्टेशन पर खड़ी स्पेशल ट्रेन के यात्री ने किया पथराव,RPF प्रभारी ने कार्रवाई की कही बात....

Image
बक्सर : जिले के चौसा रेलवे स्टेशन पर डाउन लाइन से गुजर रही सिकन्दराबाद एक्सप्रेस ट्रेन पर स्पेशल ट्रेन के यात्रियों ने पत्थराव किया। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी दीपक कुमार ने की पुष्टि कहा एफआईआर दर्ज कर की जा रही है आगे की कार्रवाई। बक्सर-जिले के चौसा रेलवे स्टेशन से गुजर रही 12791 सिकन्दराबाद दानापुर डाउन सुरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन पर चौसा खड़ी स्पेशल ट्रेन यात्रियों के द्वारा पत्थराव किया गया गया है। जिसकी जानकारी यात्रियों ने जैसे ही रेलवे के अधिकारियो को दी दानपुर से लेकर बक्सर तक हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में अधिकारी घटना स्थल पर पहुँचकर मामले की जांच करने के साथ ही एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने में जुट गए। इस घटना के बाद एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमे साफ दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग ट्रेन का वीडियो बना रहे है। उसमें पत्थर की टकराने का आवाज भी सुनाई दे रहा है। जिसके बाद प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्री दौड़कर पीछे भागने लगे है। सीट के नीचे छुपकर यात्रिओ ने बचाई जान वही इस ट्रेन से यात्रा कर रहे यात्रिओ ने बताया कि सभी यात्री अपने अपने स्थान पर बैठकर यात्रा कर रहे थे तभी एक के बाद एक कई पत्थर ट्रेन के...

दोस्तो के साथ गंगा में स्नान करने गए एक युवक की डूबने से हुई मौत,बक्सर में गर्मी से राहत पाने के लिए दोस्तों के साथ नहाने गया था युवक

Image
बक्सर : जिले के रामरेखा घाट पर दोस्तो के साथ गंगा स्नान करने गए एक युवक की गंगा में डूबने से मौत हो गई। दोस्तो के साथ गंगा स्नान करने गए युवक गहरे पानी में चला गया। जिसे बचाने का प्रयास आसपास के लोगो ने किया। लेकिन वह गहरे पानी डूब गया। स्थानीय लोगो के प्रयास से जब तक बाहर निकाला गया। तब तक उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर इसकी सूचना मृतक के परिजनो को दे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बताया गया की युवक गांव से बक्सर शहर में किसी काम से अपने दोस्तो के साथ आया जो रामरेखा घाट पर पहुंच गर्मी से निजात के  लिए गंगा नदी में नहाने लगा था। घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक जिले के मंझवारी गांव निवासी मुन्ना कुमार का 18 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार बारहवीं का छात्र था।जो डुमरांव में पढाई करता था। गुरुवार को अपने दोस्तों संग बक्सर जिला मुख्यालय किसी काम से पहुंचा था। जहां भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए गंगा स्नान करने बक्सर के  रामरेखा घाट पर पहुंचा गया।तीनो दोस्त गंगा स्नान कर रहे थे इसी दौरान अंकित गहरे पानी में चला गया। और डूबने लगा देखते ही ...

बजरंग दल के युवाओं ने आतंकी संगठनों का किया फूंका पुतला,पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाए नारे,जम्मू-कश्मीर वाली घटना को लेकर लोगो में आक्रोश..

Image
बक्सर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग-922 पर कथकौली मैदान के समीप पाकिस्तान पोषित आतंकवादी संगठनों का पुतला दहन कर जमकर नारे बाजी किया। यह अक्रोश जम्मू-कश्मीर के शिव खोड़ी से माता वैष्णों देवी कटरा जाते समय 9 जून को हिन्दू श्रद्धालुओं की बस पर क्रूर आतंकी हमले को लेकर  के है। बजरंग दल द्वारा कहा कि इस तरह के आतंकी हमले कतई बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।पुतला दहन के पश्चात जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को एक पत्र प्रेषित किया गया। जिसमें उनसे आग्रह किया गया कि इस तरह के आतंकी संगठनों पर कठोर कार्रवाई किया जाए। NH -922 पर पुतला दहन के बाद वक्ताओं ने बताया कि पाकिस्तान पोषित इस्लामिक जेहादी आतंकवादियों ने 9 जून को कायराना हमला किया है। जिसमें 10 निर्दोष हिन्दू तीर्थयात्री मारे गए, संपूर्ण देशवासियों को स्तब्ध करने वाली घटना है। इस क्रूरतम दुष्कृत्य से पूरा देश आहत है और तीव्र आक्रोश में है। इसी आक्रोश को प्रदर्शित करने के लिए आज पुतला दहन किया गया।