Posts

Showing posts from July, 2024

ट्रेन से शराब की तस्करी कर रहे चार शराब तस्कर को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

Image
बक्सर : बक्सर के रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम के द्वारा शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया है। इस क्रम में चार तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया। जिनके पास से भारी मात्रा में शराब भी बरामद किया गया है।  मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 12370 हरिद्वार-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस के B-2 कोच से टास्क फोर्स ने ट्रॉली बैग तथा पिठु बैग से शराब बरामद किया। साथ ही चार तस्कर को गिरफ्तार भी किया गया। जिन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया । इन सभी की पहचान कुंदन कुमार,पिता- अनिल शाह भोजपुर जिला, धनंजय कुमार, पिता- गणेश सिंह कंकड़बाग पटना, संटू कुमार, पिता- कृष्णा प्रसाद जनकपुर पटना, रोहित कुमार,पिता- रमेश कुमार राय वैशाली के रूप में हुई। बरामद शराब कुल 37.29 लीटर है। इस मामले में गिरफ्तार चारों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया ।

मुरारपुर गांव में नहर के समीप आम के पेड़ से एक व्यक्ति का शव लटकता हुआ पुलिस ने किया बरामद..

Image
बक्सर : जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव में नहर के समीप आम के पेड़ से एक व्यक्ति का शव लटकता हुआ बरामद किया गया। जिसकी पहचान धनसोई थाना क्षेत्र मटकीपुर पंचायत के गोसैसी डिहरा निवासी गणेश चौरसिया के रूप में की गई है। ग्रामीणों ने बताया किया यह टेंट लगाने का कारोबार करता है। बुधवार की शाम उसने अपनी पत्नी से कुछ पैसे मांगे थे। पैसे नहीं मिले तो वह घर से कहीं चला गया। गुरुवार की सुबह इटाढ़ी थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव में खेतों में काम करने पहुंचे लोगों ने शव को लटकते हुए देखा तो पुलिस को सूचना दी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने हत्या अथवा आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच में जुट गई है। घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया है। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार इटाढ़ी थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव में सुबह-सुबह जब स्थानीय लोग खेत की तरफ गए तो उन्होंने आम के पेड़ से लटकता हुआ। शव देखा। मृतक का शव अर्धनग्न अवस्था में है। स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति की पहचान धनसोई थाना क्षेत्र के गोसैसी डिहरा निवासी श्री भगवान च...

यूपी के मुजफ्फरनगर में बक्सर जिले के 46 बर्षीय प्रवासी मजदूर की हुई मौत, परिवार पर टूटा दुखो का पहाड़,एकलौते कमाने वाले थे मृतक धर्मेन्द्र सिंह

Image
बक्सर- जिले के सदर प्रखंड के कुल्हड़िया गांव निवासी 46 बर्षीय धर्मेन्द्र यादव की मौत यूपी के मुजफ्फरनगर में डियूटी जाने के दौरान हो गई, मृतक  पिछले 30 बर्ष से दिहाड़ी पर मजदूरी कर अपने पत्नी और बच्चे की भरण पोषण करता था. प्रवासी मजदूर की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. यही वह छोटा बच्चा है जो परिवार में बड़ा है साइकल से ड्यूटी जाने के दौरान हुई मौत मिली जानकारी के अनुसार 46 बर्षीय धर्मेन्द्र यादव उत्तरप्रदेश  में पिछले 30 साल से मजदूरी कर अपनी 40 बर्षीय पत्नी अंजू यादव  के साथ ही 10 बर्षीय सर्वजीत यादव ,एवं 6 बर्षीय पुत्री कोमल यादव का भरण पोषण करने के साथ ही दोनों बच्चों को पढ़ाकर मुकाम पर पहुचाना चाहता था लेकिन, अचानक  आई इस विपदा ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है. अब परिवार के सामने रोजी रोटी की संकट छा गया है. मंगलवार को हुई थी मौत आज हुआ अंतिम संस्कार प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो मंगलवार की शाम 4 बजे साइकल से मृतक अपने क्वार्टर से ड्यूटी करने जा रहा था.तभी साइकल से गिर गए स्थानीय पुलिस के द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया जंहा चिकित्सको ने उन्हें मृत घोष...

प्रत्येक साल के भांति इस वर्ष भी भव्य तरीके से 25 सितम्बर से आयोजित होगा 21 दिवसीय विजयादशमी महोत्सव...

Image
बक्सर : 21 दिवसीय विजयादशमी महोत्सव की तैयारी को लेकर श्री रामलीला समिति की एक बैठक मंगलवार को देर शाम रामलीला मंच पर की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रामावतार पाण्डेय एवं संचालन सचिव बैकुण्ठ नाथ शर्मा ने की। बैठक में आयोजन संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 दिवसीय विजयादशमी महोत्सव  को भव्य तरीके से आयोजित किया जायेगा और उत्कृष्ट मंचन के लिए इस बार भी विश्वप्रसिद्ध वृदांवन के कलाकारों को बुलाया जायेगा। इस मौके पर समिति के सचिव बैकुंठनाथ शर्मा ने बताया कि प्रत्येक साल की भांति इस वर्ष भी विजयादशमी महोत्सव का कार्यक्रम भव्य तरीके से आयोजित होगा और वृंदावन की सुप्रसिद्ध मंडल द्वारा 21 दिनों तक दिन में कृष्णलीला और रात्रि में रामलीला प्रसंग का मंचन किया जायेगा। उन्होने आगे बताया कि रामलीला मंडल करने के लिए समिति की एक टीम जल्द ही वृदांवन जायेगी। यह आयोजन आगामी 25 सितम्बर (जिउतिया) से प्रारंभ होकर 15 अक्टूबर तक चलेगा। उन्होंने आयोजन की सफलता के लिए समिति द्वारा नगर के विभि...

NH - 922 पर खड़ी ट्रक में पीछे से ट्रेलर ट्रक वाहन ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान चालक की हुई मौत

Image
बक्सर : पटना बक्सर NH- 922 पर कृष्णब्रह्म थाना क्षेत्र के लेवाढ गांव के समीप एक खड़ी ट्रेलर ट्रक में पीछे से आ रही ट्रेलर ट्रक ने टक्कर मार दी। इस टक्कर में ट्रेलर ट्रक के चालक बुरी तरह घायल हो गया। जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए बक्सर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहा इलाज के दौरान चालक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार की सुबह की है। जहां लेवाढ गांव के समीप सुबह-सुबह एक ट्रेलर ट्रक वाहन खड़ी कर चालक व खलासी चाय-पानी कर रहे थे। इसी बीच एक और ट्रेलर ट्रक वाहन तेजी से पीछे से आई और खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी।  टक्कर भीषण होने से आगे के इंजन का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस टक्कर में यूपी के अम्बेडकर नगर सुल्तानपुर थाने के भेलनापुर निवासी चालक सुखराम पाल का पुत्र सूर्यभान पाल बुरी तरह घायल हो गया। जहा आनन-फानन में अन्य ट्रकों के चालक व खलासी समेत आम ग्रामीणों की मदद से घायल चालक को इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल ले जाया गया। जहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वही, इस घटना की सूचना च...

दानापुर रेलखंड के बक्सर-डुमरांव रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन के चपेट में आने से तीन युवक की मौत..

Image
बक्सर : दानापुर रेलखंड के बक्सर-डुमरांव रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर सोमवार को दो अलग अलग घटनाओं में गिरकर एक अज्ञात समेत दो युवाओं की मौत हो गयी। जिसमें जीआरपी द्वारा दोनों घटना में अलग अलग यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।  मिली जानकारी के के मुताबिक पहली घटना वरुणा-डुमरांव के बीच अप लाइन रेलवे ट्रैक से सटे दक्षिण मिला था। जिसका उम्र लगभग 30 वर्ष बताया जा रहा है। वही दूसरी तरफ बक्सर रेलवे स्टेशन से पूरब आरपीएफ बैरक के ठीक सामने डाउन लाइन पर कामख्या एक्सप्रेस के जनरल बोगी से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी। जिसकी पहचान असम के धुबरी जिला अंतर्गत गौरीपुर थाना क्षेत्र के नेचर धाप गांव के जहानुद्दीन के 23 वर्षीय पुत्र फूलचंद अली के रूप में हुयी। इस बाबत जनकारी देते हुवे जीआरपी थानाध्यक्ष बिजेंद्र कुमार ने बताया की दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वही दूसरी घटना में मृत युवक का साथी उसके साथ था जिसके माध्यम से मृतक के परिजनों को सूचना दे दिया गया है। परिजनों के आने पर शव सौंप दिया जाएगा। जीआरपी द्वार...

चौसा नगर पंचायत के बैठक में सफाई एजंसी को फटकार,नगर में प्रॉपर्टी टैक्स लगाने लगाने पर चर्चा..

Image
बक्सर : चौसा नगर पंचायत में  सफाई कर्मियों की शिकायत पर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद किरण देवी ने सफाई एजेंसी को फटकार लगाई है।जिनके द्वारा एजेंसी को अंतिम बार  चेतावनी देते हुए कहा कि  एजेंसी के द्वारा ऐसा  कार्य एवम लापरवाही बरते जाने पर  निविदा को रद्द करते हुए पुनः निविदा आमंत्रित किया जाएगा।नही तो समय से सफाई कर्मियों को उचित मजदूरी देने का काम करे। बता दे की हमेशा की तरह चौसा नगर पंचायत  कार्यालय में सशक्त स्थाई समिति की बैठक आयोजित किया गया था।जिसकी अध्यक्षता  नगर पंचायत मुख्य पार्षद  किरण देवी की के द्वारा किया गया। जबकि  बैठक का संचालन कार्यपालक पदाधिकारी  शुभम कुमार ने किया।  मुख्य पार्षद किरण देवी को नगर पंचायत चौसा क्षेत्रांतर्गत स्वच्छता एवम सम्पूर्ण साफ सफाई में कार्यरत मजदूरों के द्वारा  आवेदन पत्र दे उचित मजदूरी नही मिलने की शिकयत की गई। जिसकी शिकायत पर आलोक में एजेंसी द्वारा श्रम संसाधन विभाग द्वारा निर्धारित अकुशल मजदूरों की मजदूरी का कम भुगतान को लेकर एजेंसी पर जम कर बरसी तथा अंतिम बार से चेतावनी देते हुए कहा क...

बहुआरा गांव में नाली विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट एवं गोलीबारी,एक युवक को लगी तीन गोली..

Image
बक्सर : राजपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में नाली विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट एवं गोलीबारी की घटना सामने आई है। गोलीबारी मे एक युवक को तीन गोलियां लगी है। युवक को आनन फानन में इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। छापेमारी के दौरान घटनास्थल के समीप एक मकान से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक बहुआरा गांव में  सुगंध यादव व शिवम यादव के बीच नाले का विवाद लंबे समय से चल रहा था। पूर्व में भी नाले को लेकर दोनो पक्षों में विवाद हो चुका है जिसमे एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी।  गुरुवार को दोपहर में एक बार फिर दोनो पक्ष नाले को लेकर आपस के भीड़ गए। कहा जा रहा है कि सुगंध यादव के पक्ष के लोगो के द्वारा शिवम यादव पर गोली चला दी।  शिवम यादव को 3 गोली हाथ, कंधा और छाती में लगी है। जख्मी शिवम को सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए ...

बिजौली गांव में दिनदहाड़े हथियार के बल पर डेढ़ लाख रुपए की लूट,भागते हुए 4 लुटेरे को पुलिस ने किया गिरफ्तार,अन्य की तलाश जारी..

Image
बक्सर के बिजौली गांव के पास से बैंक से रुपए लेकर घर जा रहे एक व्यक्ति से हथियार के बल पर डेढ़ लाख रुपए की लूट का अंजाम दिया गया है। दो बाइक पर पांच की संख्या में लुटेरे आए थे। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे राजपुर थाना की तरफ भगाने लगे, जिसकी सूचना पीड़ित ने तुरंत पुलिस को दी। इसको लेकर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर आ गई। इन्हें देख अपराधी बाइक छोड़कर भागने लगे, इनका पीछा कर चार बदमाशों को पकड़ लिया गया। वहीं, एक भागने में सफल रहा। पकड़े गए व्यक्तियों के पास से 50 हजार नगद के साथ एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ दो बाइक बरामद किया गया है। हालांकि, अभी पुलिस अनुसंधान का हवाला दे ज्यादा डिटेल बताने से परहेज कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार घटना सोमवार की शाम 4 बजे के आसपास की है। राजपुर थाना क्षेत्र के बिजौली गांव निवासी राजकुमार गुप्ता अपने घरेलू आवश्यक कार्य के लिए सरेंजा स्टेट बैंक से रुपए की निकासी कर अपने गांव लौट रहे थे। पांच की संख्या में आए थे बदमाश इस दौरान जैसे ही वह अपने गांव के नजदीक सुनसान जगह पर पहुंचे। वैसे ही दो बाइक पर सवार पांच की संख्या में लोग इनको आगे से घ...

बक्सर जिले के बीडीओ को फाइव जी नम्बर से किया गया लैस,जनता और अधिकारियों के बीच सीधे व त्वरित संवाद में मिलेगी सहायता

Image
बक्सर : जिले के अंतर्गत आनेवाले 11प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) का नंबर बदल कर नये सरकारी नंबर दिया गया है।सभी बीडीओ का नंबर चालू कर दिया गया है। यहीं नहीं, बक्सर का डीडीसी व डीआरडीए का नंबर में भी बदलाव किया गया है।अब लोग नये नंबर से ही पदाधिकारियों से संपर्क कर सकेंगे। सभी नंबर चालू कर दिया गया। ताकि, लोगों को अधिकारियों से बातचीत करने में परेशानियों का सामना न करना पड़े। आमतौर पर लोगों की यह शिकायत होती थी कि बीएसएनएल के सरकारी नंबर जल्दी नहीं लगते।ऐसे में विभाग के द्वारा सभी को एयरटेल 5G के नंबर प्रदान किए गए हैं। विभाग को उम्मीद है कि इस पहल से जनता और अधिकारियों के बीच सीधे व त्वरित संवाद में सहायता मिलेगी तथा ग्रामीण विकास कार्यों का निष्पादन भी फुल स्पीड से हो सकेगा।जिला स्तरीय दोनों अधिकारियों के साथ-साथ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के नंबर इस प्रकार है।ग्रामीण विकास विभाग ने जिले के उप विकास आयुक्त 9031071429 नबर दिया है तो वही डीआरडीए निदेशक को 9031071430 उपलब्ध कराया है। 11 प्रखंड के विडियो का नबर इस प्रकार है। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, ब्रहम्पुर 9031071431 प्रखण...