Posts

बक्सर पत्रकार संघ ने किया सम्मान समारोह का आयोजन,पांच पत्रकारों को मिला इस वर्ष का पत्रकार भूषण सम्मान...

Image
बक्सर : इस वर्ष का पत्रकार भूषण सम्मान पांच पत्रकारों को मिला है। रविवार को शहर के वैष्णवी क्लार्क होटल में आयोजित होली मिलन सह सम्मान समारोह के दौरान यह पुरस्कार दूरदर्शन से जुड़े रहे वरिष्ठ  पत्रकार संजीत शर्मा, दैनिक भास्कर के धीरज वर्मा, दैनिक जागरण के कार्यालय प्रभारी शुभ नारायण पाठक, दैनिक जागरण सिमरी के श्रीकांत दुबे, केशव टाइम्स के एमडी अरविंद कुमार चौबे उपाख्य चुन्नू को दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अविनाश उपाध्याय अध्यक्ष बक्सर पत्रकार संघ व संचालन सचिव रवि मिश्रा ने किया। संघ के संरक्षक रामएकबाल ठाकुर, बबलू उपाध्याय व महासचिव मुस्ताक हुसैन ने सभी को शामिल पत्रकारों का स्वागत अंग वस्त्र प्रदान कर दिया। आयोजन के मुख्य अतिथि निलय उपाध्याय वरिष्ठ लेखक व पत्रकार रहे। उन्होंने होली की परंपरा और पत्रकारिता के विषय पर प्रेरक व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया पत्रकारिता एक जिम्मेवारी है। यह देश की आवाज है और इसकी मर्यादा बनाए रखना आप सभी का दायित्व है। इस दौरान भास्कर के कार्यालय प्रभारी मंगलेश तिवारी, राष्ट्रीय सहारा के प्रमुख जितेन्द्र मिश्रा व सभी सम्मानित पत्रकारों ने अपने-अप...

बक्सर में समाजसेवीयो ने मनाया होली मिलन समारोह,स्थानीय कलाकारों ने बांधा सामा,जमकर उड़े अबीर गुलाल

Image
बक्सर जिले गोयल धर्मशाला में होली मिलना समारोह का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता बक्सर जिले समाजसेवी राम जी सिंह के द्वारा किया गया।इस मौके पर स्थानीय गायक साथ बक्सर नेता और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।जहां सभी के द्वारा एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा होली की बधाई दिया गया। जहां स्थानीय गायकों ने होली की गीतों पर सबको झुमाने का काम किया गया।इस मौके पर जोगिरा भी गाया गया।उसके बाद एक दूसरे को मिठाई भी बांटा गया। इस मौके पर राम जी सिंह ने कहा की होली प्रेम और आपसी भाई चारा का पर्व है।सबसे प्रेम आपसी सौहार्द के साथ इसे मनाने की अपील किया है।इस मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव श्रवण  तिवारी,प्रकाश पांडेय,अंगद सिंह,डॉ. एके सिंह, डॉ. वीके सिंह,डॉ. ज्ञान प्रकाश,शिक्षक माइकल पांडे,शिक्षक मनीष तिवारी,शिक्षक राजेन्द्र जी,विक्रांत जी,विशाल तिवारी,रवि तिवारी,टहलु बाबा,आशीष वर्धन,सुभम ओझा,चंदन यादव,दीपक यादव,त्रिभुवन पाठक,अमित यादव, फाइटर सिंह,राजेश सिंह,मुखिया प्रतिनिधि छोटू सिंह,राजन ओझा,संजय ओझा,पिंटू सिंघानिया, रौशन वर्मा,राकेश सिंह उर्फ तनु सिंह के साथ साथ अन्य लोग शामिल रहे।

रघुनाथपुर में डिरेल हुई ट्रेन को क्षतिग्रस्त बोगियों से चोरी, रंगे हाथ पकड़ा गया दो चोर, दो भगाने में सफल,चोरी किया गया समान हुवा बरामद...

Image
बक्सर : दानापुर - पंडित दीनदयाल रेल खंड स्थित रघुनाथपुर स्टेशन के पास डिरेल हुई ट्रेन की क्षतिग्रस्त बोगियों से चोरी का मामला समाने आया है। इस दौरान बोगियों से अंडर गियर वायर और अन्य समान चोरी करते रेल पुलिस ने दो चोर को  पकड़ा है।जिनके पास से चोरी का समान भी बरामद हुआ है। जबकि दो चोर पुलिस को देखते ही भगाने में सफल रहे। जिनकी पहचान कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। जबकि पकड़े गए दोनो चोरों को पुलिस जेल भेज दी। बता दे की 11 अक्टुबर 2023 को रघुनाथपुर में नार्थ ईस्ट ट्रेन  डिरेल हो गई थी।जिसकी एक दर्जन बोगी पूरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गई थी। जिसे लाइन किल्यर कराने के लिए बोगियों को रघुनाथपुर ने ही ट्रैक के किनारे खड़ा किया साइड में रखा गया है।जिसमे कई बार चोरी करते पकड़े गए है। इन बोगियों से  चोर कापर वायर के आलावे कीमती सामान को काटकर कबाड़ में बेचने का काम करते है। वही रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बक्सर के प्रभारी रमेश कुमार सिंह से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए व्यक्ति का नाम विशाल मुसहर  24 वर्ष ,दूसरा अनिल मुसहर  22 वर्ष दोनो रघुनाथपुर के निवास है।मौके से...

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रभारी ने कहा की बक्सर के डीएम और एसपी के खिलाफ हम जा रहे है हाईकोर्ट

Image
बक्सर के बनारपुर में किसानो के घर में घुंस पुलिस की पिटाई का विडियो समाने आने के बाद बिहार संयुक्त किसान मोर्चा में अक्रोश व्याप्त है। इस घटना को अमानवीय हरकत बताते हुए प्रेस वार्ता के माध्यम से संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा की बहुत इसके लिए महापंचायत किया जायेगा। वही प्रेस वार्ता में मौजूद राकेश टिकैत वाले  भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रभारी दिनेश कुमार द्वारा बताया गया बक्सर के डीएम और एसपी के खिलाफ हमलोग हाईकोर्ट जा रहे है। जिसमे पार्टी बिहार के गृह मंत्रालय और भारत सरकार के ऊर्जा कार्मिक को भी बनाया जायेगा। इस मामले में हमारी बात वकील प्रशांत भूषण से हुई है। जिसको लेकर ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है।वजिस दिन हाईकोर्ट खुलेगा इन सारे लोगो को कोर्ट में खड़ा करेंगे।उन्होंने पुलिस प्रशासन के इस कार्य को जघन्य बताया। बनारपुर में डीएम एसपी के द्वारा मौजूद हो कराए गए कार्य का है साक्ष्य भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रभारी दिनेश कुमार द्वारा बताया गया की 20 तारीख की देर शाम बनारपुर गांव में पहुंच डीएम एसपी द्वारा खड़े हो कर जो मानवीय कार्य किया गया है उसके सारे साक्ष्य विडियो के साथ मौ...

दहेज में बुलेट बाइक और भैंस के लिए विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला, महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज...

Image
बक्सर : जिले में राजपुर थाना क्षेत्र के नागपुर गांव में दहेज में बुलेट बाइक और भैंस के लिए विवाहिता को उसके ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल देने का मामला प्रकाश में आया है। विवाहिता ने मामले में पति, ससुर समेत पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार महिला थाना पुलिस ने बताया राजपुर थाना क्षेत्र के नागपुर गांव के राम अवतार की पुत्री शांति की शादी यूपी के सुहवल थाना क्षेत्र के अंहारीपुर गांव के कमलेश गुप्ता के पुत्र राजन गुप्ता के साथ 19 फरवरी 2022 को हुई थी। शादी के बाद विवाहिता को एक बच्चा भी हुआ था। वही बच्चा होने के बाद से ही ससुराल वाले दहेज में बुलेट बाइक और मथुरही भैंस की मांग करने लगे थे। दहेज में बुलेट बाइक और भैंस नहीं मिलने पर  पर ससुराल वाले विवाहिता को हर रोज प्रताड़ित करते थे। ससुराल वालों ने 31 जनवरी 2024 को  मारपीट कर विवाहिता को देवल पुल के समीप छोड़ कर भग गए। विवाहिता किसी तरह से अपने मायके पहुँची साथ ही पूरी घटना अपने परिजनों को सुनाई। परिजन मामले में स्थ...

ट्रक की चपेट में आने से अलग-अलग थाना क्षेत्र से दो लोगों की हुई दर्दनाक मौत

Image
- दाह संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे शख्स का सड़क दुर्घटना में हुवा मौत बक्सर : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बीती रात अलग अलग थाना क्षेत्र से दो युवक ट्रक की चपेट में आ गए। जिससे कि दोनों लोगो कि असमय मौत हो गई। दोनों घटनाएं ट्रक के कारण हुई है। पहली घटना नगर थाना अंतर्गत थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर किला मैदान के समीप हुई है तो वही दूसरी घटना चुरामपुर के समीप NH 922 पर हुई है। घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक रोहतास जिले के दावत थाना क्षेत्र के रहने वाले विक्की कुमार ठाकुर दाह संस्कार में शामिल होने के लिए बक्सर के अस्मशान घाट जा रहे थे UP65 रजिस्ट्रेशन नंबर की लोडेड ट्रक ने अनियंत्रित होकर पहले गुमटी नुमा दुकान को उड़ाया, फिर बिजली के खंभे को तोड़ते हुए  विक्की ठाकुर(उम्र 30 वर्ष) को टक्कर मार दिया। इस घटना में विक्की गम्भीर रूप से घायल हुआ जिसके बाद स्थानीय पुलिस के द्वारा उसे सदर अस्पताल में ले जाया गया जहाँ इलाज के दौरान चिकित्सा ने मृत घोषित कर दिया। हालांकि, पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को ट्रक सहित शहर के गोलंबर से गिरफ्तार कर लिया है। वही दूसरी घटना औ...

अहिरौली मोड़ के समीप एक विवाहिता महिला ने फांसी के फंदे में लटक कर कि अपनी जीवनलीला समाप्त...

Image
बक्सर : जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव मोड़  समीप एक विवाहिता महिला ने फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची औद्योगिक थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस घटना को लेकर परिजनों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक औद्योगिक थाना क्षेत्र के दुल्लहपुर निवासी अमित सिंह फौज में कार्यरत है और उनका परिवार अहिरौली मोड़ के समीप किराए के मकान में रहता है। उनकी शादी 2017 में कीर्ति कुमारी से हुई थी। मंगलवार की देर रात घर के सभी परिजन खाना पीना खाकर सोने के लिए चले गए। रात को 9 बजे के करीब जब अमित के पिताजी बहु के पास पानी मांगने के लिए आवाज लगाने लगे तो बहु के कमरे से काफी देर तक कोई आवाज नहीं आई। काफी देर बाद जब आवाज नहीं आई तो उनके पिता कमरे के समीप पहुंचे और खिड़की से देखा तो बहु का शव पंखे से लटका हुवा पाए। जिसके बाद आनन फानन में इसकी सूचना औद्योगिक थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने गेट को तोड़ कर शव को नीचे उतारा साथ ही पोस्टमार्टम के लिए पोस...