Posts

खलवा ईनार के समीप पेड़ पर लटक कर एक अधेड़ ने दी जान,जांच में जुटी पुलिस

Image
बक्सर : डुमरांव थाना क्षेत्र के खलवा ईनार के पास एक अधेड़ का शव पेड़ से लटकता मिला। घटना की जानकारी के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। जिसके बाद शव को देखने के लिए आसपास के लोगो को भीड़ मौके पर जुट गई। सूचना पर डुमरांव थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। मृतक की पहचान कोपवा गांव के निवासी 55 वर्षीय रामप्रवेश राम के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह खलवा ईनार के पास से गुजर रहे लोगो ने एक पेड़ से एक अधेड़ का शव लटकता हुआ देखा। आशंका जताया जा रहा है कि घरेलू कलह से तंग आकर रामप्रवेश राम अपने ही लूंगी से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। हालांकि परिजनों ने इससे इनकार किया है। घटना के बारे में डुमरांव थानाध्यक्ष अनिशा राणा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही लग रहा है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

बनारपुर गांव में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत,पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल

Image
बक्सर : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बनारपुर गांव के 38 वर्षीय युवक राजेश गुप्ता की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई. जिस घटना में 32 वर्षीय राहुल गुप्ता ,29 वर्षीय रोहित कुमार एवं पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल है. जिनका इलाज वाराणसी के ट्रामा सेंटर में चल रहा है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बनारपुर गांव निवासी विजय गुप्ता का परिवार उत्तर प्रदेश के वाराणसी में किराए के मकान में रहता है. जिस मकान को खाली करना था. सभी सामान को लेने के लिए उनके तीनों पुत्र कोचाढ़ी गांव से ही पिकअप लेकर वाराणसी गए. जहां घर का सभी सामान खाली कर पिकअप पर लादकर मंगलवार की देर शाम बनारस से बनारपुर के लिए रवाना हुए. जैसे ही उनकी पिकअप चंदौली के पास पहुंची तभी अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी. टक्कर इतना काफी जोरदार था कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद गाड़ी में सवार राजेश गुप्ता की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.रोड पर अफरा तफरी मच गयी.चीखने चिल्लाने की आवाज सुन आसपास से जुटे लोगों ने चंदौली पुलिस की मदद से इन्हें गाड़ी से बाहर निकाल वाराणसी ट्रामा सेंटर भेजा गया. वही...

पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने प्रधानमंत्री की शपथ लेने पर नरेंद्र मोदी को दी बधाई

Image
बक्सर : पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद पर शपथ लेने के लिए नरेंद्र मोदी को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए। उन्होंने कहा कि यह देशवासियों के लिए ऐतिहासिक दिन है। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी एवं लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई। उन्होंने एनडीए सरकार में शामिल सभी मन्त्रीगण को भी हृदयतल से बधाई एवं शुभकामनाएँ। दी है। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में अपना देश समृद्धि एवं उन्नति के नए आयाम स्पर्श कर विकसित भारत के लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में अग्रसर होगा।

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महादेवा घाट पर गंगा नदी में डूबा किशोर,मछली पकड़ने के दौरान हादसा,अचानक नाव से पानी में गिरा,तलाश जारी

Image
बक्सर के चौसा महादेवा घाट पर गंगा नदी में एक किशोर की डूबने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया है। रविवार की शाम घर से मछली पकड़ने के लिए नाव से निकला था। स्थानीय नाविक और गोताखोर लगातार ढूंढने का प्रयास कर रहे है। सूचना पर मुफस्सिल थाना की पुलिस और चौसा सीईओ के कर्मचारी के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि और समाज सेवी लगातार प्रशासन से संपर्क कर गोताखोर और महाजाल की मांग कर रहे है। मिली जानकारी के अनुसार किशोर चौसा नगर पंचायत के मल्लाह टोली निवासी बबन चौधरी का 16 साल का बेटा अमित कुमार है। वह किसी मुहल्ला के युवक के साथ नौके पर मछली पकड़ने चला गया। महादेवा घाट के सामने जाल से मछली पकड़ रहे थे। जाल डालते समय वह असंतुलित हो गया। मृतक के परिजनों में मचा कोहराम वह नौके से अचानक गिर पड़ा। इससे वह गंगा में डूब गया। शाम 7 बजे महादेवा घाट पर पहुंच किशोर को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। इस घटना की सूचना स्थानीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रिजवान खान ने चौसा सीओ व मुफस्सिल पुलिस को दी है। अमित तीन भाइयों में बड़ा बेटा था। घटना की सूचना परिजनों को हुई, तो घर मे कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया...

शादी से इनकार करने पर प्रेमी ने प्रेमिका का किया फोटो वीडियो वायरल,प्रेमिका ने महिला थाना में एफआईआर कराया दर्ज,गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कर रही छापेमारी...

Image
बक्सर में एक प्रेमी ने अपने प्रेमिका के साथ बिताए पल का फोटो-विडियो वायरल कर दिया है। मामले को लेकर प्रेमिका के परिजनों ने महिला थाना में एफआईआर दर्ज कराया है। वहीं मामला दर्ज होने के बाद महिला थाना की पुलिस जांच में जुट गई है। इसके साथ ही आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार इटाढ़ी थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती को धनसोई थाना क्षेत्र के भरखरा गांव के चंदन के साथ दो साल पहले प्रेम हो गया। युवती के अनुसार युवक का रिश्तेदारी उसके गांव में रहते है। वह उसी बहाने उसके गांव में आना जाना करता था। इस दौरान दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हुआ। दोनों दो सालों तक एक-दूसरे के साथ रहे। वहीं प्रेमी कुछ दिनों से युवती के ऊपर शादी करने को लेकर दबाव बना रहा था। जब युवती ने उसके साथ शादी करने से साफ मना कर दिया तो प्रेमी ने उसके साथ खींची फोटो और वीडियो को वायरल करना शुरू कर दिया। प्रेमी ने प्रेमिका के कई जानने वालों के मोबाइल पर फोटो और वीडियो भेज दिया। इसके साथ ही प्रेमी शादी नहीं करने पर युवती को की और तरह की धमकी भी देने लगा। अब बात अधिक बिगड़ने पर प्रेमिका ने...

33 लोकसभा चुनाव के मतगणना मे राजद प्रत्याशी सुधाकर सिंह 55 वोटों से भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी से आगे

Image
बक्सर 33 लोकसभा से 16 वे राउंड के मतगणना के आकड़े प्राप्त हो गए है उसमे बीजेपी फिर से घटती दिखती दे रही है। अभी तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 16 वे राउंड की गिनती के बाद राजद उमीदवार सुधाकर सिंह 9125, बीजेपी उमीदवार मिथलेश तिवारी 91306, बासपा उमीदवार अनिल कुमार22768,निर्दलीय उम्मीदवार आनंद मिश्र 14953 प्राप्त हुवा है। इस 16 वेंराउंड के गिनती में राजद उमीदवार सुधाकर बीजेपी उम्मीदवार मिथलेश तिवारी को 55 वोटों से पीछे। बता की इस लोकसभा चुनाव का सातवे राउंड की गिनती पूरी हो गई है हल्की की बक्सर का संसाद कौन बनेगा 24 राउंड की गिनती पूरा होने के बाद ही किलियर हो पायेगा। 

33 लोकसभा से ऐग्यारहवें राउंड के मतगणना में बीजेपी उम्मीदवार मिथलेश तिवारी वोटों राजद उमीदवार से 1462 आगे

Image
बक्सर 33 लोकसभा से ऐग्यारहवें राउंड के मतगणना के आकड़े प्राप्त हो गए है उसमे बीजेपी फिर से बढ़ती दिखती दे रही है। अभी तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार ऐग्यारहवें राउंड की गिनती के बाद बीजेपी उमीदवार मिथलेश तिवारी 59583 राजद उमीदवार सुधाकर सिंह 58107, बासपा उमीदवार अनिल कुमार 12425,निर्दलीय उम्मीदवार आनंद मिश्र 9734 प्राप्त हुवा है। इस ऐग्यारहवें राउंड के गिनती में बीजेपी उम्मीदवार मिथलेश तिवारी वोटों राजद उमीदवार से 1462 आगे चल रहे है। बता की इस लोकसभा चुनाव का सातवे राउंड की गिनती पूरी हो गई है हल्की की बक्सर का संसाद कौन बनेगा 24 राउंड की गिनती पूरा होने के बाद ही किलियर हो पायेगा।